अमेरिका के अलबामा में चक्रवाती तूफान क्लॉडेट के तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते 14 लोगों की मौत हो गई। नेशनल हरिकेन सेंटर ने एक एडवाइजरी में कहा कि क्लाउडेट में सोमवार को अधिकतम 40 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
समाचार एजेंसी ने यूएसए टुडे की रिपोर्ट के हवाले से कहा, मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तरी कैरोलिना के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की, जहां कई समुद्र तटों के लिए तेज धाराओं को लेकर जोखिम बताया गया था।
बटलर काउंटी में दुर्घटना में 14 पीड़ितों में नौ बच्चे और एक 29 वर्षीय व्यक्ति शामिल थे।बटलर काउंटी के कोरोनर वेन गारलॉक ने कहा कि वाहन संभवत: बाढ़ के पानी से भरी सड़क जलमगान हो गए हैं।अधिकारियों ने कहा, अलबामा में भी 31 वर्षीय टिमोथी ब्रैग की बमिर्ंघम में बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, यह तूफान का मौसम सामान्य से अधिक गतिविधि का लगातार छठा साल है। यूएस नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिकएडमिनिस्ट्रेशन की भविष्यवाणी का हवाला देते हुए कि 20 नामित तूफानों का विकास होगा, जो चक्रवाती तूफानों से शुरू होकर हवा की गति को 39 मील प्रति घंटे या अधिक तक बढ़ा सकते हैं।74 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने पर चक्रवाती तूफान बन जाते हैं।