पापुआ न्यू गिनी में फिर भूकंप के झटके

earthquake-12

पापुआ न्यू गिनी में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7 आंकी गई है। हालांकि अभी तक इस भूकंप में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। इसके साथ ही भूकंप केंद्र के 300 किलोमीटर के दायरे में सुनामी का खतरा भी मंडरा रहा है। अमेरिकी मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है।

बता दें कि दो दिन पहले ही पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। इस दौरान भूकंप की तीव्रता 7.4 मांपी गई थी। उससे कुछ दिन और पहले भी पापुआ न्यू गिनी क्षेत्र में लगभग इसी तीव्रता का भूकंप आया था। चेतावनी के तहत ऑस्ट्रेलिया, जापान, फिलीपींस, न्यू कैलेडोनिया, मार्शल आइलैंड्स, फिजी, समोआ और वानुअतु सहित प्रशांत क्षेत्र का अन्य तटीय इलाका 30 सेंटीमीटर से कम की छोटी-छोटी लहरों की चपेट में आ सकती है। 

Check Also

हमको कोविड 19 महामारी की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई कमजोर न पड़े और महामारी से आर्थिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *