जैसा की आप सब को पता है की शादी एक दिन में ख़त्म होने वाला रिचुअल नहीं है जब भी किसी घर में कोई शादी होती है तो उसकी तैयारियां काफी समय पहले से ही शुरू हो जाती है क्यूंकि इण्डिया में शादी किसी त्यौहार से कम नहीं होती।
आज के टॉपिक में हम बात करने वाले है की वेडिग डेट ( Wedding date ) डिसाइड करने से पहले हमें किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।
1.वेडिंग डेट फिक्स करने से पहले एक बार अपने दिमाग में मोटा – मोटा ये आईडिया जरूर लगा लें की आप अपनी शादी में कितने गेस्ट्स को इन्वाइट करना चाहते है।
2.जितने भी नम्बर्स ऑफ़ गेस्ट आपकी शादी में आने वाले है उस कैपेसिटी के मुताबिक का वेडिंग वेन्यू ( Wedding Venue ) आप के घर के आसपास अवेलेबल है या नहीं। क्यूंकि हेवी साया डेट्स ( Heavy Saya Dates ) होने के कारण कई बार आपको वेन्यू मिलना मुश्किल हो जाता है साथ ही हेवी साया डेट्स पर आपको चीज़े नार्मल डेट्स से ज्यादा महंगी भी मिलती है।
3.नम्बर तीन ये क्रोस चेक करलें की आपके रिलेशन में उस दिन या फिर उसके आसपास किसी की शादी न हो
4.अगर आप के घर में या फिर आपके Cousins स्कूल या कॉलेज जाने वाले है तो एक बार ये जरूर चेक करलें की उस डेट पर उनका कोई एग्जाम तो नहीं वरना वो आपकी वेडिंग को एन्जॉय नहीं कर पाएंगे।
और लास्ट बट नॉट दा लीस्ट एक बार इंटरनेट की मदद से व्हेदर कंडीशन जरूर चेक करलें की उस दिन मौसम कैसा रहने वाला है, कही बारिश तो आपकी ड्रीम वेडिंग ( Dream Wedding ) में खलल नही डालने वाली।
By Rahul Kumar