Cool Bridal Entry Ideas : ये है ब्राइड एंट्री के कूल आइडियाज

शादी यादों का उत्सव होता है। हर दुल्हन ( Bride ) का सपना होता है कि उसकी लाइफ के ये सबसे कीमती पल हमेशा के लिए यादगार बने रहें । शादी शुरु होने से लेकर खत्म होने तक सबकी नज़रे सिर्फ दुल्हन पर ही टिकी रहती हैं. जैसे ही दुल्हन वेन्यू में  एंट्री लेती  है ( Bride Entry In Venue ) और चलकर स्टेज तक जाती है तो फोटोग्राफर्स ( Photographers ) से लेकर सभी गेस्ट ब्राइड को एक नज़र देखने के लिए बेताब नज़र आते है। ऐसे में ब्राइडल एंट्री ( Bridal Entry )  का खास होना भी लाजमी है ताकि हर किसी को आपकी शादी लंबे समय तक याद रहे। www.abcevent.in

अगर आपकी भी शादी होने वाली हैं तो ऐसे में आप अपनी एंट्री पर विशेष ध्यान दें ताकि हर कोई आपकी एंट्री का दिवाना हो जाए. फूलों की चादर ( Phoolon Ki Chadar ) के साथ एंट्री लेने के अलावा आप और भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं ताकि आपका क्लास हर किसी को पसंद आ सके तो चलिए आज हम आपको कुछ यूनिक और कूल ब्राइडल एंट्री आईडियाज (Unique and cool bride entry ideas )  के बारे में बताने रहे हैं, जो यकीनन आपकी ब्राइडल एंट्री  ( Bride entry ) में चार चाँद लगा देंगे।

1.पूल साइड वेडिंग ( Pool Side Wedding Venues )

Shot By : Destination Photographers

आजकल पूल साइड वेंडिग का क्रेज काफी बढ़ गया है, अगर आप भी पूल साइड वेन्यू पर सात फेरे ले रहें है तो आप बोट ( Boat ) को फूलों में सजाकर उसमें ब्राईडल एंट्री ( Bridal Entry ) ले सकती हैं. ये आइडिया आपकी एंट्री को बेहद खास बनाएगा और देखने में आप बेहद कूल लगेंगी।

2.पालकी से एंट्री ( Bridal Entry In Palki )

आजकल शादियों में पालकी से ब्राइड की एंट्री ( Bride Entry trend ) ट्रेंड पर है हर शादी में आपको अलग अलग थीम व् डिज़ाइन की पालकियों पर बैठकर ब्राइड एंट्री करते हुए नज़र आएँगी ये थीम आपकी एंट्री को शानदार तो बनाती ही है साथ ही आपको एक महारानी वाली फील भी दिलाती है।

3.फूलो की चादर के साथ डांसर्स ( Phoolon Ki Chaadar )

Shot By :Cupcake_Productions

अगर आपको अपनी शादी में बैठकर नहीं बल्कि वॉक करते हुए आना है तो आप ट्रेडिशनल फूलो की चादर ( Traditional phoolon ki chadar ) के साथ डांसर्स का चुनाव कर सकते है इस ब्राइड एंट्री ( Bridal Entry ) में आपके आगे दोनों तरफ कुछ डांसर्स  ( Dancers ) हाथो में सुन्दर प्रॉप्स के साथ डांस करते हुए आपको स्टेज तक ले जाती है। इस थीम में आजकल दीपांजलि, ( Bridal Entry Deepanjali Theme ) अप्सरा ( Apsara Bridal Theme ) और दीवानी मस्तानी ( Deewani Mastani Theme ) जैसी थीम ट्रेंड (Trend ) में है।

4.राधा कृष्ण एंट्री थीम ( Radha Krishna Bride Groom Entry )

Diksha dance Troup

अगर आप भी कृष्ण प्रेमी है, धार्मिक फॅमिली से बिलोंग करते है या फिर आपकी फॅमिली को ज्यादा शो -शा बाज़ी पसंद नहीं है तो ये ब्राइडल एंट्री सिर्फ आपके लिए बनाई गयी है।

5.लौ फॉग और कोल्ड पायरोस के साथ एंट्री ( Bride Entry with Payros )

Shot By :Dream Diaries, Mumbai

आप अपनी एंट्री को तो बेहद यादगार बनाना चाहते है लेकिन बजट इसके आड़े आ रहा है तो लौ फॉग और पायरोस स्पार्कलस के बीच एंट्री आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा।

 6. रशियन आर्टिस्ट के साथ एंट्री  ( Bridal Entry With Russian Artist )

internet

आजकल भारतीय वेड्डिंग्स में रशियन आर्टिस्ट को शामिल करने का कल्चर खूब चल रहा है और लोग इस ट्रेंड को काफी पसंद भी कर रहें है अगर आप भी इनमे से एक है तो रशियन डांसर्स या फिर सिम्फ़नी बैंड के साथ एंट्री लेकर आप सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते है।

7.बलून ब्लास्ट  ( Ballon Blast Bride Groom Entry Concept )

अगर आपकी शादी किसी ओपन वेन्यू जैसे की फार्महाउस या किसी गार्डन में हो रही है और आपको हार्ट बलून्स काफी पसंद है तो आप इस थीम के साथ भी एंट्रेंस कर सकते है।

8.क्यूट बच्चो  के साथ

Candid-Wedding-Stories-Mumbai

खास एंट्री के लिए दुल्हन क्यूट बच्चो  के साथ भी एंट्री ले सकती हैं, जिनके हाथ में तख्तियां हो और उन पर लिखा हो   ‘Here come the bride’।

9.स्वैग वाली एंट्री  ( Bridal Swag Entry )

Shot By : Prun

इसके अलावा बुलेट बाइक, डेकोरेटेड रिक्शा या फिर ब्राइड खुद चश्मा लगाकर डांस करते हुए वेन्यू में एंट्री मारे तो अपने होने वाले मिस्टर परफेक्ट की धड़कने थाम सकती है।

By Rahul Kumar

Check Also

Wedding Planning Carrier : वेडिंग प्लानिंग है करियर ऑप्शन के रूप में एक अच्छा विकल्प

शादी की तैयारियां करने के नाम से ही बड़े-बड़ों के माथे पर पसीना आ जाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *