image courtesy : lilac weddings
शादी (Wedding) का मौका किसी भी लड़के या लड़की के लिए बेहद खास होता है और वेडिंग को यादगार बनाने के लिए हम कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहते है। आजकल लड़कियां शादियों में अपनी धमाकेदार Bride Entry से सभी को चौका रही हैं। अगर आप भी अपनी शादी के दिन फूलों की चादर (fulon ki Chaadar ) के साथ एंट्री करने वाली हैं, तो इस पल को खास और यादगार बनाने के लिए एक नज़र इस लेटेस्ट वेडिंग ट्रेंड (Latest wedding trend) पर डालिए।
1:- स्टिक वाली चादर (Stick Wali Chaadar)
image courtesy : fotowalle
अक्सर आपने ब्राइड एंट्री (Bridal Entry) के वक्त देखा होगा कि दुलहन के भाई फूलों की चादर(fulon ki Chaadar) को कोने से पकड़ते हैं और सभी भाइयों की हाइट सेम न होने के कारण चादर को एक लेवल पर मेन्टेन करना थोड़ा मुश्किल भरा हो जाता है, जिसकी वजह से फोटोग्राफी (photography)भी अच्छी नहीं होती इसलिए आप ट्रेडिशनल चादर (Traditional fulon ki Chaadar) की जगह स्टिक लगी फूलों की चादर Bride Entry में कैरी करें। इससे आपको काफी रॉयल टच मिलेगा।
2:- कलीरे लगी चादर (Kaleereys With Phoolon Ki Chadar)
image courtesy : house on cloud films
आजकल कलीरे लगी चादर काफी Trend में है।अगर आप फूलों से कुछ अलग डिजाइन तलाश रही हैं, तो कलीरे लगी चादर ट्राई करे। इससे आपका ब्राइडल लुक(Bridal Look) और एंट्री ग्रैंड (Grand Entry) हो जाएगी।
3:- छाते वाली चादर (Bride Entry Under An Umbrella)
image courtesy : ABC Events
क्या आपने कभी सोचा है एक छाता आपकी ब्राइडल एंट्री को खास और Grand बना सकता है। जी हां, आप चादर की जगह फूलों वाले छाते या राजस्थानी छाते (Rajasthani Umbrella) के साथ एंट्री करें। ये काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी ऑप्शन है और इसे कैरी करना भी बेहद आसान होता है।
4:- लाइट लगी चादर (Mini lights in fulon ki Chaadar)
image courtesy : Ye Jawani Hai Deewani film
सिर्फ शादी की सजावट (Wedding Decoration) के लिए नहीं, बल्कि अपने फूलों की चादर में भी लाइट की मदद लें। फिल्म ये जवानी है दीवानी में कल्कि कोचलिन ने जिस तरह एलइडी लाइट वाली चादर के साथ एंट्री की थी आप भी ऐसा ही कुछ कर अपनी एंट्री को Perfect bride entry बना सकती है।
5:- टैसल्स वाली चादर (Tassel chaadar)
image courtesy : Rangresa pictures
आपने टैसल्स वाले ईयररिंग और दुपट्टे तो बहुत देखे होंगे साथ ही टैसल्स लड़कियों को काफी पसंद भी आते है। शादी के दिन भी आप अपना यहीं प्यार दिखाएं। इस दिन कलरफुल टैसल्स वाली चादर के साथ रॉकिंग एंट्री (Rocking Entry) करें।
Noida की Famouse Wedding Planner कंपनी www.abcevent.in पिछले कई सालों से अपने क्लाइंट्स के लिए इस तरह के एक्सपेरिमेंट को करके Groom & Bride की Wedding को Memorable बना रहें है।
By Rahul Kumar