Shubh Vivah Muhurat 2021 : साल 2021 में ये है सात फेरो के लिए शुभ मुहूर्त

हर साल की तरह पिछला साल 2020 भी खुशियां लेकर आया था, लेकिन कुछ ही महीनों में लोगों ने वो देखा जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 पूरी दुनिया के लिए कुछ खास नहीं रहा। जिसका प्रभाव हमें शादियों एवं सामूहिक कार्यक्रमों पर भी साफ दिखाई दिया।

यहां तक की लॉकडाउन के चलते लोगों ने अपनी शादियों को भी टॉल दिया। अगर आप या आप के रिश्तेदारों में से किसी ने ऐसा किया है तो चलिए ज्यादा इंतज़ार ना कराते हुए आपको बता दें की इस साल शादी की शहनाई किन शुभ मुहूर्त पर बजने वाली है। www.abcevent.in

जनवरी में शादी करने वाले लोगों के लिए 18 जनवरी का दिन शुभ है।

अगर आप अपनी शादी प्यार के महीने यानी फरवरी में करना चाहते है तो 16 फरवरी

आपके लिए बिलकुल ठीक दिन रहेगा।

मार्च में विवाह के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है

अप्रैल के महीने में 22,24,25,26,27,28,29,30 अप्रैल को शादी करने का योग बन रहा है।

साल के सबसे ज्यादा यानी 15 शुभ मुहूर्त मई के महीने में है।

मई के महीने में 1,2,7,8,9,13,14,21,22,23,24,26,28,29,30 तारीख को शादी की शहनाई बजती नज़र आएगी ।

जून में 9 दिन शादी करने के लिए शुभ है। 3,4,5,16,19,20,22,23, एवं 24 जून शादी जैसे मंगल कार्य के लिए उत्तम है।

जुलाई में 5 साये है। 1,2,7,13,15 जुलाई गर्मियों में होने वाली शादियों के आखरी साये है। उसके बाद  अगस्त सितम्बर और अक्टूबर में शादी के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। 15 नवंबर को देवउठनी एकादशी से एक बार फिर बैंड बाजा बारात का सीजन शुरू हो जाएगा।

नवम्बर में 7 दिन यानी  15,16,20,21,28,29,30 नवम्बर के दिन शादी की जा सकती है।

साल के आखिरी महीने दिसम्बर में (6 दिन) 1,2,6,7,11,13 दिसम्बर शादी जैसे मांगलिक कार्यो को संपन्न किया जा सकता है।

साल 2021 में 52 ऐसी तिथियां है जिनमे शादी के लिए शुभ योग बन रहे है जैसा की हम सबको पता है साल 2020 वेडिंग बिज़नेस के हिसाब से इतिहास का सबसे बुरा साल रहा एक रिसर्च के मुताबिक इस साल लॉकडाउन के चलते लगभग 84 % वेड्डिंग्स कैंसिल हुई थी।

नोएडा की जानी मानी वेडिंग प्लानिंग (Wedding planning company in Noida) कंपनी www.abcevent.in के मालिक अजय भाटीवाल जी से बात करते हुए हमने जाना की हम सभी को उम्मीद है की पिछले वर्ष के मुताबिक़ इस बार फिर से इंडस्ट्री में बहार आएगी अभी से 2021 में वेड्डिंग्स के लिए लीड्स आ रही है जो की हमारे लिए पॉजिटिव साइन है।

By Rahul Kumar

Check Also

Wedding Planning Carrier : वेडिंग प्लानिंग है करियर ऑप्शन के रूप में एक अच्छा विकल्प

शादी की तैयारियां करने के नाम से ही बड़े-बड़ों के माथे पर पसीना आ जाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *