राजनाथ सिंह ने दिया आमिर को जबाव

rajnath-singh-launches-prad

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संविधान पर चर्चा के दौरान कहा कि अगर देश की राजनीति में किसी शब्‍द का सबसे ज्‍यादा दुरुपयोग हो रहा है तो वह है सेकुलर.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर संसद में चर्चा के दौरान राजनाथ सिंह ने आमिर खान पर ताना कसा है. उन्होंने कहा कि उपेक्षा के बावजूद डॉ अंबेडकर ने देश छोड़ने की बात कभी नहीं की.

उन्‍होंने कहा कि बाबा साहेब में संविधान के प्रीएंबल में इसका उपयोग नहीं किया क्‍योंकि भारत पहले से ही पं‍थ निरपेक्ष था. बाबा साहेब को उस वक्‍त संविधान में सोशलिस्‍ट और सेकुलर शब्‍दों को जोड़ना महत्‍वपूर्ण नहीं लगा. सेकुलर का मतलब पंथ निरपेक्ष है ना कि धर्म निरपेक्ष और इसलिए देश में इसका धर्म निरपेक्ष के रूप में उपयोग बंद हो.

इससे पहले उन्‍होंने कहा कि बाबा साहेब ने विदेशों में भी शिक्षा हासिल की. उन्‍होंने संविधान के निर्माण के दौरान लगातार अपमान और आलोचना सही लेकिन कभी देश छोड़ने की बात नहीं की. वह लगातार एक भारत के उद्देश्‍य के दृष्टिकोण पर काम करते रहे.डॉ. अंबेडकर के जरिये सरकार की तरफ से गृहमंत्री ने आमिर खान को जवाब दिया.लोकसभा में राजनाथ सिंह ने चर्चा के दौरान आमिर खान पर ताना कसते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर ने दलित होने के चलते बहुत उपेक्षा झेली होगी, लेकिन इसके बावजूद कभी किसी तीसरे देश में जाने की नहीं सोची.

Check Also

1 मार्च 2017 का राशिफल

मेष (Aries):  दिन के प्रारंभ में आप मानसिक दुविधाओं में खोए रहेंगे। आप जिद्दी व्यवहार …