आतंकी नावेद को दिल्ली लाया गया

Naved-terror

सीमा सुरक्षा बल की बस पर हमले के बाद जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नावेद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) आगे की पूछताछ के लिए गुरुवार को अपने साथ दिल्ली ले गई। इससे पूर्व एनआइए प्रमुख जनरल शरद कुमार ने नरसू में जाकर घटनास्थल का जायजा भी लिया। एनआइए के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल गोयल की देखरेख में नावेद को सीमा सुरक्षा बल के हेलीकॉप्टर से एनआइए के दिल्ली मुख्यालय में ले जाया गया है। वहीं, एनआइए प्रमुख अलग फ्लाइट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। नावेद को एनआइए ने 14 दिन की रिमांड पर लिया हुआ है।

जनरल शरद कुमार ने बुधवार को नावेद से दो घंटे पूछताछ की थी। पिछले सप्ताह नावेद को श्रीनगर भी ले जाया गया था, जहां उसके आतंकी संगठनों से संपर्क के बारे में भी पूछताछ की गई थी। गुलाम कश्मीर से घुसपैठ के बाद उसके कश्मीर में शरणदाताओं की पहचान भी करवाई गई थी। तत्पश्चात एनआइए की टीम ने करीब 20 संदिग्धों को पकड़ा था, जिन्होंने नावेद को पांच अगस्त को नरसू इलाके में हमले में सहायता की। नावेद के बार-बार बयान बदलने के कारण दिल्ली में पहले उसका लाई डिटेक्टर टेस्ट (नारको) होगा।

नारको टेस्ट की सुविधा केवल बेंगलुरु और चंडीगढ़ में ही उपलब्ध होने के कारण नावेद से सच्चच्ई उगलवाने के लिए उसे दोनों में से किसी एक लेबोरेट्री में ले जाया जा सकता है। दिल्ली पहुंचे एनआइए प्रमुख जनरल शरद कुमार ने कहा कि पकड़ा गए आतंकी नावेद का संबंध पाकिस्तान से है और वह लश्कर ए तैयबा का हिस्सा है। 

Check Also

1 मार्च 2017 का राशिफल

मेष (Aries):  दिन के प्रारंभ में आप मानसिक दुविधाओं में खोए रहेंगे। आप जिद्दी व्यवहार …