उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 51 विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को चुनाव प्रचार खत्म हो गया। इस चरण के प्रचार में राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर जमकर टिका टिप्पणी की और तीखे प्रहार किये। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में फैले 51 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 27 फरवरी को होगा। पांचवें चरण में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर में मतदान होना है।
अंबेडकरनगर के आलापुर में सपा उम्मीदवार चंद्रशेखर कनौजिया के निधन के कारण चुनाव आयोग ने यहां मतदान की तारीख नौ मार्च तय की है। आलापुर जोड़कर कुल 52 सीटों में से 37 सीटें पिछली बार (2012) सपा ने जीती थीं। भाजपा और कांग्रेस को पांच-पांच सीटें मिली थीं, जबकि बसपा को तीन और पीस पार्टी को दो सीटें हासिल हुई थीं। श्रावस्ती, बलरामपुर, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर में सपा प्रत्याशियों ने हर सीट पर जीत दर्ज की थी।
पांचवें चरण में 608 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अमेठी में सबसे अधिक 24 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे कम छह उम्मीदवार सिद्धार्थनगर की कपिलवस्तु और इटवा सीट पर हैं। इस चरण में विवादास्पद मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (सपा), अमिता सिंह (कांग्रेस), गरिमा सिंह (भाजपा) चुनाव मैदान में हैं।अमिता कांग्रेस नेता संजय सिंह की दूसरी पत्नी हैं, जबकि गरिमा उनकी पहली पत्नी हैं। यहां ‘रानी बनाम रानी’ मुकाबला हो गया है।
इस चरण में कुल 1.84 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें महिलाओं की संख्या 96 लाख है। इसी चरण में गोण्डा के तरबगंज से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, अयोध्या से तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय तथा अकबरपुर से बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर मैदान में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहराइच रैली में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर ‘गधे’ वाली टिप्पणी के लिए हमला बोलते हुए कहा कि क्या वह गुजरात के चौपायों से डरते हैं।
मैं गधे से प्रेरणा लेता हूं क्योंकि मैं जनता के लिए दिन रात कार्य करता हूं। गधे अपने मालिक के वफादार होते हैं।मोदी ने कहा कि बीमार, भूखा प्यासा होने पर भी गधा काम करता है और अखिलेश जी देश की 125 करोड़ जनता मेरी मालिक है और वो जो मुझसे कहती है, मैं वो सब कार्य करता हूं क्योंकि मैं गधों से प्रेरणा लेता हूं और मुझे इस पर गर्व है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कसाब के जरिए क से कांग्रेस, स से सपा और ब से बसपा समझाने पर पलटवार करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि शाह से बड़ा कसाब यानी आतंकी नहीं हो सकता।अखिलेश भी कसाब वाली टिप्पणी पर जवाब देना नहीं चूके। उन्होंने कहा कि ‘कसाब’ के ‘क’ से मतलब ‘कबूतर’ और इस चुनाव में जनता भाजपा का कबूतर उड़ा देगी।