तृणमूल कांग्रेस का जीएसटी बिल को समर्थन

mamta-benarji

लगातार जारी गतिरोध के बीच केंद्र सरकार मंगलवार को राज्यसभा में बहुचर्चित जीएसटी बिल पेश करेगी.तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने जीएसटी बिल पर कहा कि यदि राज्यसभा सही से चली तो हम इसका समर्थन करेंगे. कांग्रेस सांसद मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चाहते हैं कि स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा हो.लोकसभा में मंगलवार को भी विपक्ष का हंगामा जारी है. अपनी मांग को लेकर कांग्रेस सांसदों ने फिर अपनी बांह में काली पट्टी बांधकर सदन में प्रवेश किया है. कांग्रेस ललित मोदी मुद्दे पर लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने पर जोर देगी. जीएसटी बिल पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा ‘देखते हैं अभी क्या होता है?’

कांग्रेस ने भी इस बिल को पेश किये जाने के मद्देनजर अपनी कमर कम ली है और अपने सांसदों को व्हिप जारी कर दिया है.संसदीय कार्यमंत्री वैंकया नायडू ने कहा कि सुषमा स्वराज के बहाने कांग्रेस जीएसटी बिल रोकना चाहती है. ये लोग लोकतंत्र के साथ अन्याय कर रहे हैं. हम हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं. बीजेपी ने अपने सांसदो को विह्प जारी कर अगले तीन दिनों तक सांसदों को दोनों सदनों में उपस्थ‍ित रहने को कहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि कुछ लोग देश के विकास की रफ्तार रोकने के लिए संसद का दुरुपयोग कर रहे हैं. मोदी ने संसद में गतिरोध समाप्त करने के प्रयासों में मदद करने वाली पार्टियों की प्रशंसा की और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की उनके प्रयासों के लिए सराहना की.

संसद का मानसून सत्र अब तक हंगामेदार  रहा है. सरकार के लिए इस बिल को पास कराना प्रतिष्ठा का मुद्दा बन चुका है. संसद में अपनी रणनीति को लेकर बीजेपी ने सुबह संसदीय दल की बैठक बुलायी है. वहीं कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति तय करने के लिए सांसदों की बैठक बुलायी है.गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने कल यह संकेत दिया था कि वह यह चाहते हैं कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, इसलिए वे संसद को ठप कराने की कांग्रेस की नीति का समर्थन नहीं करेंगे.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …