एशियाई ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के लिये चयनित भारतीय कुश्ती टीम के 17 सदस्यों में से 13 पहलवान हरियाणा से हैं.हरियाणा राज्य कुश्ती संघ के महासचिव हवा सिंह हुड्डा ने बताया कि इस टीम का चयन दिल्ली के आईजी स्टेडियम और एसटीसी लखनऊ में हाल ही में किया गया था.
उन्होंने बताया कि हरियाणा के जिन पहलवानों का चयन हुआ है उनमें फ्री स्टाइल के 65 किग्राभार वर्ग में योगेर दत्त, 86 किग्रामें सत्यव्रत कादयान और 125 किग्रामें हितेंद्र का चयन हुआ है.ग्रीको रोमन शैली में 59 किग्रा में रविंद्र सिंह, 85 किग्रामें रविंद्र खत्री, 97 किग्रामें हरदीप सिंह तथा 130 किग्रामें नवीन का चयन किया गया है.
महिला वर्ग के पहलवानों में 48 किग्रामें विनेश फोगाट तथा 53 किग्रा में बबीता कुमारी फोगाट बहनों, 58 किग्रा में साक्षी मलिक, 63 किग्रा में अनिता और 75 किग्रामें किरण शामिल हैं.