आईएएएफ ने रूस के तीन एथलीटों को तटस्थ ध्वज के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा पेश करने की स्वीकृति दे दी है.पोल वाल्टर खिलाड़ी अंझेलिका सिदोरोवा, फर्राटा धाविका क्रि स्टीना सिवकोवा और तार गोला फेंक के एलेकसेई सोकिरस्की ने तटस्थ एथलीट के रूप में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा के कड़े पात्रता नियम पूरे किए हैं.
आईएएएफ ने कल यह जानकारी दी जो बेलग्रेद में तीन से मार्च तक होने वाली यूरोपीय इंडोर चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने की पुष्टि की अंतिम समय सीमा भी थी.इससे पहले लंबी कूद की डारिया क्लिशिना और डोपिंग का भंड़ाफोड़ करने वाली और खुद ड्रग नियमों का उल्लंघन करने वाली यूलिया स्टोपानोवा को प्रतिस्पर्धा के लिए पात्र घोषित किया गया था.