मेष (Aries):
दिन के प्रारंभ में आप मानसिक दुविधाओं में खोए रहेंगे। आप जिद्दी व्यवहार छोड़कर समाधानकारी व्यवहार अपनाएंगे। अपनी मधुरवाणी और भाषा से आप किसी को भी मना सकेंगे। नए कार्य का प्रारंभ न करने की गणेशजी सलाह देते हैं। मध्याहन के बाद आपके उत्साह में वृद्धि होने की संभावना है। परिवारजनों के साथ संवाद बढ़ेगा। प्रवास के आयोजन की भी संभावना है।