फिल्म के क्लाईमैक्स को ऐसा बनाया गया था कि दर्शक इसके सीक्वल के लिए क्रेजी हो जाएं। और ऐसा ही हो रहा है.. लोग ‘बाहुबली 2’ के भी पागल हो रहे हैं, जो कि साल 2016 में रिलीज होने वाली थी.. लेकिन फिर फिल्म की रिलीज पोस्टपोंड कर दी गई है। ताजा खबरों की मानें तो ‘बाहुबली 2’ की रिलीज डेट फाइनल कर दी गई है।
जी हां, फिल्म 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होने वाली है। यह गुड फ्राइडे का दिन है, लिहाजा उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर घमासान तूफान आने वाला है। बाहुबली भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बन गई है। तेलुगु ही नहीं, बल्कि हिंदी भाषा में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
यही कारण है कि इस बार फिल्म को चीन, जर्मनी सहित अन्य देशों में भी रिलीज किया जाएगा। पहले बाहुबली दिसंबर 2016 में आमिर खान की फिल्म दंगल के साथ रिलीज होने वाली थी। दो फिल्मों के क्लैश को लेकर इंडस्ट्री काफी चितिंत भी थी। बहरहाल, अभी तक गुड फ्राइडे पर किसी हिंदी फिल्म के रिलीज होने की घोषणा नहीं की गई है।