पहले सावन सोमवार पर बाबा महाकाल मंदिर में भक्तों समेत वीआईपी नेताओं तांता लगना शुरू हो गया. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी नियम अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचीं.
उमा भारती सुबह 9 बजे बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचीं. उन्होंने करीब 30 मिनट गर्भगृह में बिताए. इसके बाद उन्होंने श्रद्धलुओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की विशेष अपील भी की.उमा भारती ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा मैं बाबा महाकाल की कृपा से ही उनके दर्शन करने आती हूं.
मैं हमेशा बाबा से यही मांगती हूं कि मेरा जीवन व्यर्थ ना जाने देना. दूसरा कोरोना व अन्य सभी विप्पतियों से आतंकवाद से देश वासियों को छुटकारा मिले.उमा भारती ने मंदिर में आने वाले श्राद्धलुओं से खास अपील करते हुए कहा कि खुद नियमों को समझें.
उन्होंने कहा कि इतने सारे लोगों में एक-एक व्यक्ति को नहीं रोका जा सकता, इसलिए नियमों का उल्लंघन ना करें जितना हो उतना एहतियात बरतें. उमा ने कहा मेरे भाई सीएम शिवराज की अपील को मानें. जो लोग मंदिर नहीं पहुंच पा रहे हैं वो भी चिंता ना करे बाबा की कृपा सब पर बनी हुई है.