आज खंडवा से उपचुनाव का शंखनाद करेंगे पूर्व सीएम कमलनाथ

आज पूर्व सीएम कमलनाथ उपचुनाव के लिए अपने पहले चुनावी दौरे पर खंडवा पहुंचेंगे. वहीं कमलनाथ के दौरे से पहले ही भाजपा ने उन्हें मुद्दा दे दिया है. दरअसल सोमवार को सरकार ने राज्य में शराब की खपत बढ़ाने के लिए बैठक की थी. जिसे लेकर कमलनाथ सरकार पर हमलावर हो गए हैं.

पूर्व सीएम आज खंडवा से चुनावी शंखनाद करेंगे. उनके कार्यक्रम के तहत वह सुबह 9.50 के करीब खंडवा पहुंचेंगे. जिसके बाद सुबह 10 बजे वह दादाजी धूनीवाले बाबा आश्रम में दर्शन करेंगे. इसके बाद सुबह 10.15 बजे वह प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे.

दोपहर 11.15 बजे कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह पुरनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कमलनाथ पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. बता दें कि वीडी शर्मा ने भी खंडवा दौरा किया है.

वह रविवार को दो दिवसीय दौरे पर खंडवा पहुंचे थे. अपने दौरे में वीडी शर्मा ने पार्टी के संगठन को परखा और पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उपचुनाव में खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के नतीजों पर सभी की नजरें रहेंगी.

ऐसे में दोनों ही पार्टियां खंडवा में पूरा जोर लगा रही हैं. दरअसल इसकी वजह ये है कि खंडवा लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारक खंडवा में मतदाताओं को लुभाते नजर आएंगे.वहीं कमलनाथ के खंडवा दौरे से पहले ही भाजपा ने उन्हें मुद्दा पकड़ा दिया है.

दरअसल राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश में शराब की खपत बढ़ाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक हो रही है. जिसे लेकर कमलनाथ राज्य सरकार पर हमलावर हो गए हैं. ऐसे में हो सकता है कि खंडवा उपचुनाव में प्रचार के दौरान भी कमलनाथ इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकते हैं.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *