आज मुख्यमंत्री शिवराज देंगे 264 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. सीएम शिवराज जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज 264 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे.

भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन तरीके से लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे.बता दें कि सीएम शिवराज जिन भवनों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे, उनमें स्कूल शिक्षा विभाग के 45 और जनजातीय कार्य विभाग के 71 नव निर्मित भवनों का लोकार्पण और भूमि-पूजन करेंगे.

इस दौरान मंत्री मीना सिंह, लोक निर्माण और कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव और स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदर परमार भी मौजूद रहेंगे.स्कूल शिक्षा विभाग के नवनिर्मित हाई स्कूल भवनों, हायर सेकेंडरी स्कूल भवनों, छात्रावास और बहुउद्देशीय भवनों का लोकार्पण किया जाएगा, जिनकी लागत करीब 51 करोड़ 40 लाख रुपए है.

वहीं जनजातीय कार्य विभाग के 71 शैक्षणिक भवनों का भूमि पूजन किया जाएगा, जिनकी लागत करीब 213 करोड़ रुपए है. इन भवनों के निर्माण से प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में खासी प्रगति होगी और बड़ी संख्या में छात्र लाभान्वित होंगे.इन स्कूल भवनों और छात्रावास का निर्माण अलीराजपुर, उमरिया, खरगोन, झाबुआ, धार, बड़वानी, मंडला, रतलाम, शहडोल, सिवनी और होशंगाबाद में किया जाएगा.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *