Ab Bolega India!

मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश

मध्यप्रदेश में मौसम करवट लेने लगा है. फिलहाल प्रदेश में आसमान साफ है और दिन में धूप निकल रही है, लेकिन उत्तरी हवाएं रात में सिहरन बढ़ा रही हैं.न्यूनतम तापमान गिरने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम का एक बार फिर बदल सकता है.

आज राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. आने वाले 3-4 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बंगाल की खाड़ी में हाल में हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो चुका है.

अरब सागर में भी एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. जिनके बीच में एक ट्रफ बना हुआ है, जो कर्नाटक, आंध्र प्रदेश से होकर मध्य प्रदेश तक पहुंचने वाला है. इसका असर से शुक्रवार से ही दिखने लगा है. प्रदेश में मौसम बिगड़ा हुआ है, जिसके चलते आज बारिश की पूरी-पूरी संभावना बनी हुई है.

शनिवार को मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में बारिश होगी. रविवार, सोमवार को पूरे प्रदेश में बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने फसल की कटाई में लगे किसानों को भी फसल का सुरक्षित करने की सलाह दी है.

बता दें कि प्रदेश में रातें ठंडी होने लगी हैं. गुरुवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. भोपाल में रात का न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस मंडला, छिंदवाड़ा, खजुराहो, रायसेन और ग्वालियर का रहा.

Exit mobile version