मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में मौसम बदलने लगा है, ठंडी हवाएं चलने के कारण मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि ज्यादातर जिलों में पानी बरस सकता है.
मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन रहा है. जो अगर सक्रिय होता है तो हिमालय की तराई में पहुंचा मानसून ट्रफ भी वापस आ सकता है. जिसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक आज रीवा और शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. साथ ही सागर, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में रिमझिम बारिश हो सकती है. बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, नीमच एवं मंदसौर जिलों में भी कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है.