मध्य प्रदेश के धार जिले में सादलपुर थाना क्षेत्र में खड़े ट्रक के पीछे कार जा घुसी. इस हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल बताए गए हैं. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत धार जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है.
सादलपुर थाने से सामने आए इस हादसे में खेरोद गांव के पास महू-नीमच फोरलेन मार्ग पर रात करीब 9 बजे हादसा हुआ. यहां खेरोद के पास खड़े ट्रक में इंदौर से रतलाम जा रही मारुति डिजायर पीछे से जा घुसी.
घटना में कार सवार एक की मौत हो गई, वहीं चार अन्य घायल भी कार में ही बैठे हुए थे, सभी एक ही परिवार के बताए गए हैं. बता दें कि धार जिले से रविवार को सामने आया यह दूसरा हादसा था.
पहला सुबह-सुबह देखने को मिला, जब मजदूरों के पिकअप वाहन और सीमेंट से भरे ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में तीन गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है.