कोरोना महामारी का प्रदेश के खजाने पर बुरा असर पड़ा है. ऐसे में आर्थिक हालात सुधारने के लिए प्रदेश सरकार ने फिर से 2 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेगी. बता दें कि इससे पहले जुलाई में भी प्रदेश सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया था.
वित्त विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें 2 हजार करोड़ रुपए कर्ज लेने की बात कही है. कर्ज की यह रकम एक सितंबर को 5 साल के लिए ली जाएगी. बता दें कि राज्य सरकार पर अब कुल कर्ज बढ़कर 2 लाख 53 हजार करोड़ रुपए हो गया है.