खाद को लेकर शिवराज सरकार का आरोप है कि विपक्ष किसानों को भड़का कर मामाले को तूल दे रही है और प्रदेश की शांति और स्थिति बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. इसी को लेकर ग्वालियर जिले में खाद वितरण व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
किसानों को खाद मिलने में दिक्कत न हो इसको लेकर प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रही है. इस कड़ी में जिला प्रशासन और किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग की संयुक्त टीम ने जिले से अवैध रूप से बाहर ले जाई जा रहीं खाद की 84 बोरी जब्त की. खाद
खबर मिली थी कि रायरू फार्म मुरैना रोड स्थित रोहित और मोहित जैन की खाद दुकान से डीएपी और यूरिया की बोरियां मुरैना जिले की ओर भेजी जा रहीं हैं. इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई कर खाद की ये बोरियाँ जब्त कर लीं गईं. खाद की अवैध बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ विभागीय प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस में भी मामला दर्ज किया गया है. साथ ही दोषियों के खिलाफ कलेक्टर ने खाद की कालाबाजारी करने के आरोप में रासुका लगाने के आदेश दिए हैं.बता दें हर जिले के लिए विभाग द्वारा खाद का कोटा निर्धारित होता है, उस खाद को दूसरे जिले में भेजना अवैध है.
नियमों के अनुसार खाद की अवैध बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ विभागीय प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाती है. इसके साथ ही पुलिस में भी प्रकरण दर्ज कराया जाता है. बता दें मध्यप्रदेश में खाद के मामले को लेकर किसान उग्र रूप ले रहे हैं. मुरैना में किसानों ने सोमवार को खाद से भरा एक ट्रक लूट लिया था.