देवास जिले के करनावद नगर परिषद के चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर के साथ सफाई कर्मचारियों द्वारा जमकर मारपीट की. मारपीट की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. दरअसल नगर परिषद करनावद के कुछ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के काम पर नहीं आने की वजह से सीएमओ ने वेतन काट दिया था. इसके बाद गुस्साए सफाईकर्मी पहले तो सीएमओ से मिलने पहुंचे बाद में कर्मचारियों ने मारपीट कर दी
Tags chief municipal officer Dewas Madhya Pradesh Municipality's chief municipal officer scavengers beat
Check Also
मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ
मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …