मध्य प्रदेश में 18+ आबादी के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

भारत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण का तीसरा चरण 1 मई से शुरू होने जा रहा है. इसमें 18 साल से 44 साल के लोगों को भी टीका दिया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 28 अप्रैल से शुरू हो रही है, जिसके बाद मध्यप्रदेश में 1 मई से देश की 18+ आबादी का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा.

बता दें कि इस चरण में टीका लगवाने के लिए लोगों को कोविन प्लेटफॉर्म या आरोग्य सेतु एप पर जाकर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, सीधे अस्पताल में जाकर रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा.

प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के 3.40 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए शुरू हो रहे वैक्सीनेशन अभियान के लिए शिवराज सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 45 लाख कोविशील्ड का पहला ऑर्डर दिया है.

हालांकि अभी तक वैक्सीन निर्माता कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है कि वह मप्र को कब और कितनी वैक्सीन उपलब्ध कराएगा. इसके बाद ही वैक्सीनेशन के प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन जानिए

  1. सबसे पहले cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाएं और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  2. इसके बाद आपके नंबर पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड मिलेगा. इस नंबर को वेबसाइट पर पर लिखे ओटीपी बॉक्स में लिखें और वेरिफ़ाई लिखने के बाद आइकन पर क्लिक करें. इससे ये वेरिफ़ाई हो जाएगा.
  3. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का पेज नज़र आएगा, यहां अपनी जानकारी लिखें और एक फोटो आईडी भी शेयर करें.
  4. एक बात ध्यान रखें अगर आपको पहले से कोई बीमारी है जैसे- शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा अन्य तो इसकी जानकारी विस्तार से लिखें.
  5. जब जानकारी पूरी हो जाए तो रजिस्टर लिखे आइकन पर क्लिक कर दें,
    जैसे ही ये रजिस्ट्रेशन पूरा होगा आपको कम्प्यूटर स्क्रीन पर अपनी अकाउंट डिटेल नजर आने लगेगी.

आपको बता दें कि अन्य प्रदेशों की तरह मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 18 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का पूरा खर्च राज्य सरकार खुद उठाएगी.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *