स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. जिन जगहों पर ज्यादा भीड़ रहती है जैसे होटल, लॉज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ढाबे, मॉल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस चेकिंग बढ़ा दी गई है.
डीआईजी इरशाद वली ने लोगों से अपील की है कि कोई भी लावारिस वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें. साथ ही किसी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर भी पुलिस को सूचित करने की बात कही गई है.
राजधानी की सीमाओं पर आने-जाने वाले वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही है. रेलवे और बस स्टैंड पर आने वाले लोगों की भी चेकिंग की जा रही है. जो भी व्यक्ति संदिग्ध लग रहा है, उससे पुलिसकर्मियों द्वारा पूछताछ की जा रही है. हैकिंग का भी खतरा है. ऐसे में साइबर सिक्योरिटी पर भी ध्यान दिया जा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के अन्य प्रदेशों में भी सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी पुलिस और अन्य सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. राजधानी रायपुर आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है.