मध्य प्रदेश में पिछले 9 महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पेट्रोल के दाम इस वक्त 108 रुपये से 113 रुपये लीटर तक हैं. एक तो कोरोना काल में लोगों के काम ठप पड़े हैं, ऊपर से बढ़ती महंगाई लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है.
भोपाल में आज फिर पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. जहां 9 सितंबर को पेट्रोल का दाम 109.28 रुपये प्रति लीटर था, वहीं आज पेट्रोल 109.63 रुपये प्रति लीटर हिसाब से बिकेगा. प्रदेश में डीजल के दाम जल्द ही 100 रुपये के पार पहुंचते दिख रहे हैं.
राजधानी भोपाल में डीजल के दाम में 33 पैसे का इजाफा हुआ है. 9 सिंतबर को डीजल की कीमत 97.10 रुपये प्रति लीटर थी. जो आज 97.43 रुपये प्रति लीटर बिकेगा.इंदौर में पेट्रोल 109.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.49 रुपये प्रति लीटर है.
तो वहीं जबलपुर में पेट्रोल 109.62 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 97.70 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. ग्वालियर में पेट्रोल 109.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.23 रुपये प्रति लीटर है. जिसके हिसाब से इन जिलों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है.
आपको बता दें कि तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी आम लोगों की परेशानी का कारण बनती जा रही है. मई में तेल के दामों में पूरे 16 बार इजाफा हुआ और जून के महीने में 14 बार तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई.