दमोह में सुबह सुबह बड़ी संख्या में पुलिस जवान सड़क पर उतर आए. इतनी बड़ी तादाद में पुलिस बल देखकर जनता सोच में पड़ गई. पैदल मार्च करते देख लोग हैरान हो गए और उन्हें लगा कि शहर में कुछ गड़बड़ हो गई है. मामले पर पूछने पर पता चला कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है बल्कि पुलिस जवानों ने खुद ही पैदल मार्च निकाला है.
दरअसल पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सुबह सुबह फ्लैग मार्च आयोजित किया गया.इन दिनों त्योहारों की धूम है और ऐसे समय में कई बार शहर में शांति व्यवस्था बिगड़ जाती है, जिसे बनाकर रखने का जिम्मा पुलिस बल का है. इसी के चलते पुलिस ने सड़क पर शक्ति प्रदर्शन करने का फैसला किया.
जिले के एडिशनल एस पी के नेतृत्व में अधिकारियों और जवानों ने इसमें हिस्सा लिया और शहर भर में घूमकर लोगों को पुलिस की मौजूदगी और संख्या बल का एहसास भी कराया. कुछ समय पहले भी शहर की पुलिस ने ऐसा ही पैदल मार्च निकाला था. ये मार्च वाहन चैकिंग अभियान के तहत था.
साथ ही शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए भी ये बल प्रदरेशन किया था.त्योहारों के साथ प्रदेश में उपचुनाव भी होने हैं, जिसे लेकर भी दमोह का नाम चर्चा में है. खंडवा, पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव को कांग्रेस दमोह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तर्ज पर लड़ेगी.
उपचुनाव के लिए समन्वय का काम देख रहे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दमोह का जिक्र करते हुए बताया कि पार्टी का फोकस मतदान केंद्रों पर रहेगा, रैलियों पर नहीं. दमोह की ही तरह यहां मतदान केंद्रों पर फोकस करेंगे. मतदाताओं से सीधी संवाद किया जाएगा. साथ ही संपर्क के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन भी होंग.