ग्वालियर समेत इन 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में मानसून मेहरबान दिखाई दे रहा है. जिसके चलते राज्य में बीते 1-2 दिन से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि अगले एक-दो दिनों तक और बारिश का दौर जारी रहेगा.

ग्वालियर चंबल संभाग समेत प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें राजगढ़, आगर, नीमच, मंदसौर और टीकमगढ़ शामिल हैं. यहां बिजली गिरने की भी आशंका है.

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम बगैर किसी रुकावट के मध्य प्रदेश में सक्रिय हुआ, जिसके चलते ही राज्य में बीते 3 दिनों से खूब बारिश हो रही है. अब एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का सिस्टम बन रहा है और अगर हवाओं की दिशा और गति मेहरबान रही तो अगले दो दिनों तक फिर राज्य में जमकर बारिश हो सकती है.

इसके चलते इंदौर, चंबल, उज्जैन, होशंगाबाद और ग्वालियर में जमकर बारिश हो सकती है.राजधानी भोपाल में हुई तेज बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. निचले इलाकों में खासकर समस्या ज्यादा गंभीर है.

वहीं ग्वालियर में सावन के पहले सोमवार को जमकर बादल बरसे. 3 घंटे तक झमाझम बारिश हुई और 55 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया. पानी निकालने के लिए निगम आयुक्त ने खुद मोर्चा संभाला.

मालवा निमाड़ में हुई भारी बारिश के बाद श्योपुर में नदियों का जल स्तर बढ़ने से जिले का राजस्थान और मध्य प्रदेश से सड़क संपर्क टूट गया है. भारी बारिश के चलते श्योपुर जिला टापू में तब्दील हो गया है. जिले में बहने वाली पार्वती, कुनो सहित अहेली नदियां उफान पर हैं. इन नदियों पर बने कई पुल जलमग्न हो गए हैं. जिसके चलते जिले का बाहरी इलाकों से आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *