मध्य प्रदेश के कॉलेजों में लागू हुई नई शिक्षा नीति

मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू कर दी गई है.अब प्रदेश के कॉलेजों में नए सेशन से नई शिक्षा नीति के सिलेबस से पढ़ाई कराई जाएगी. इस बात की जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव दी है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 79 विषयों के सिलेबस तैयार कर लिए गए हैं.

बता दें कि डॉ. मोहन यादव ने इस विष्य पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नई नीति को लेकर राज्यस्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया जाएगा. नीति के क्या नियम होंगे और विषयों की स्पष्टता के लिए FAQ तैयार किए जाएंगे.

जिसे छात्र इंटरनेट पर जाकर देख सकते हैं और अपने प्रश्नों के उत्तर पा सकते हैं.उन्होंने बताया कि शिक्षकों के लिए भी ऑनलाइन वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. साथ ही कॉलेज स्तर पर स्टूडेंटस की काउंसलिंग भी की जाएगी.

नए सेशन के लिए अब तक माध्यम से अब तक स्नातक प्रथम वर्ष में 4.4 लाख और पोस्ट ग्रेजुएशन के पहले सेमेस्टर में 1 लाख 5 हजार से ज्यादा छात्र ई-प्रवेश पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

ये नया सेशन 1 सितंबर से शुरु करने की तैयारी सरकार ने की है.  इसके लिए फीस जमा करने की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होगी और एडमिशन 30 सितंबर तक किए जाएंगे.जो छात्र ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर में एडमिशन ले रहे हैं, उनके लिए नीति से संबंधित सभी जानकारी प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध होगी.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *