दो भाइयों को कुचल कर और फिर राडों से हमला करके मारने को लेकर पूर्व BJP मंडल अध्यक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

विदिशा के त्योंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव के पास पेशी से लौट रहे दो भाइयों को कुचल कर और फिर राडों से हमला करके मारने की कोशिश की गई थी. इसमें एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और दूसरा भोपाल में गंभीर हालत में इलाजरत है.

इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. आरोप पूर्व भारतीय जनता पार्टी का मंडल अध्यक्ष पर लगा है.विदिशा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्री प्रसाद कुर्मी मुख्य हत्यारा है. उसके परिजन भी हत्याकांड में शामिल थे.

पुलिस सभी को तलाश कर रही है. राजनीतिक रसूख के चलते 6 घंटे तक तो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं की थी, लेकिन मृतक के परिजनों ने शव रखकर चक्का जाम किया तब कहीं जाकर पुलिस ने धारा 302 के तहत पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, वर्तमान सरपंच पति एवं अन्य 9 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.

घटना के 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अभी तक आरोपियों की पकड़ नहीं पाई है. मामला पुरानी रंजिश का है, जिसमें मृतक के पिता की पहले ही हत्या हो चुकी थी.हत्याकांड मंगलवार को हुआ. जब दो सगे भाई रविंद्र कुर्मी एवं अरविंद कुर्मी गंजबासौदा से लौट रहे थे.

इतने में पहले से ही घात लगाए दूसरे पक्ष के लगभग 9 लोग ग्राम सेमरा के रास्ते में बैठे हुए थे. जैसे ही दोनों भाई इन 9 लोगों के खिलाफ ही पेशी करके वापस आए रास्ते में बैलगाड़ी लगाकर इनका रास्ता रोका गया. इसके बाद इनको कार से टक्कर मार दी.

आरोपियों ने इसे एक्सीडेंट का रंग देने की कोशिश की. हालांकि आरोपियों ने पहले दोनों भाइयों को कार से भी कुचला और उसके बाद राडों से इन लोगों ने हमला बोल दिया. जिस पर रविंद्र कुर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका दूसरा भाई अरविंद बेहद गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पता रहा था.

लोगों की सूचना के आधार पर वहां पुलिस पहुंची और अरविंद को फौरन भोपाल रेफर किया गया.पीड़ित के परिजनों को सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पर पहुंचे. अरविंद ने परिजनों को आरोपियों के बारे में बताया था. जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत की और गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस ने पहले मामला दर्ज नहीं किया. इसके बाद परिजनों ने रविंद्र कुर्मी का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया. तब कहीं 6 घंटे के बाद पुलिस ने हत्या की धारा लगाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

विदिशा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू के मुताबिक हुई इस वारदात के बाद हत्याकांड में शामिल त्योंदा मंडल के पूर्व भाजपा अध्यक्ष बद्री प्रसाद कुर्मी को घटना का मुख्य आरोपी बताया है.

इसके अतिरिक्त इसी के अन्य भाई और 9 परिजन जिसमें रविंद्र दिनेश जो आरोपी का बेटा भी है, और उसकी पत्नी गांव की सरपंच है, पर भी मामला दर्ज किया गया है. इसके अतिरिक्त जितेंद्र प्रेम सिंह, महेंद्र सिंह गोविंद भागीरथ और दीपेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *