मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद भी कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ मुखर नजर आ रही है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं महंगाई, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश की.
इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वीसी भी शामिल हुए जबकि कमलनाथ ने भी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता श्रीनिवास वीसी के नेतृत्व में जैसे ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सीएम हाउस का घेराव करने निकले तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रेडक्रॉस अस्पताल के सामने ही रोक लिया.
जहां पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई. श्रीनिवास वीसी, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया सहित कांग्रेस के युवा विधायक जयवर्द्धन सिंह, कुणाल चौधरी सहित कई नेता पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग पर चढ़ गए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया, इस दौरान कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह के कपड़े भी फट गए.इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी देर तक झड़प हुई. पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
बाद में प्रदर्शन कर रहे 400 से भी ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पुलिस ने गिरफ्तार किया. बाद में सभी को कार्रवाई के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को लेकर कहा कि यह प्रदर्शन बिना पुलिस की इजाजत के किया जा रहा था.
ऐसे में कांग्रेस के कई बडे़ नेताओं पर धारा 188 का उल्लंघन करने के आरोप में मामला भी दर्ज किया गया है.वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कमलनाथ ने कहा कि मैंने अपना राजनीतिक जीवन युवा कांग्रेस से शुरू किया था, आप लोगों को देखकर मुझे मेरी जवानी याद आ जाती है. जब मैंने राजनीति शुरू की थी तब हम विपक्ष में थे. उस समय बड़े बड़े कांग्रेस के नेता युवा कांग्रेस के पीछे थे.
तब हमने युवा कांग्रेस की मेहनत से देश मे सरकार बनाई. इस दौरान उन्होंने सिंधिया का नाम लिए बिना कहा किसी नेता के पार्टी छोड़ने से पार्टी को फर्क नहीं पड़ता है. यूथ देश का निर्माण करेगा. सीएम शिवराज मुस्कुरा कर झूट बोलते है.
लेकिन हमने अपनी सरकार के दौरान काम करके दिखाया था.दरअसल, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 9 से 12 अगस्त तक चलने वाले विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करने की रणनीति बनाई थी.
लेकिन सत्र 10 अगस्त को ही समाप्त हो गया. जिसके बाद युवा कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदलते हुए सीएम हाउस का घेराव करने की रणनीति बनाई. हालांकि पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सीएम हाउस पहुंचने से पहले ही रोक दिया.
खास बात यह है कि युवा कांग्रेस के इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के सभी बड़े नेता मंच पर मौजूद थे. कमलनाथ के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सीपी मित्तल सहित, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, जीतू पटवारी सहित सभी बड़े नेता मौजूद थे.