Ab Bolega India!

वैक्सीनेशन महाअभियान के चलते MP को मिलेंगी कोरोना वैक्सीन की 11 लाख एक्सट्रा डोज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाम दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय स्वास्थ्य और रसायन मंत्री मनसुख मांडवीया से मुलाकात की. इस मुलाकात में सीएम शिवराज ने प्रदेश के लिए 11 लाख एक्सट्रा डोज की मांग की, जिसे स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकृत कर दिया है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को महावैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में 35 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी के चलते सीएम शिवराज ने केंद्र सरकार से 11 लाख अतिरिक्त डोज की मांग की है.

ये 11 लाख अतिरिक्त डोज आज ही एमपी को मिल जाएंगी. वैक्सीनेशन महाभियान प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जाएगा. इसके लिए सरकार के स्तर पर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री मंगलवार को इस वैक्सीनेशन महाभियान को लेकर आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से चर्चा करेंगे.

जिन मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिया गया है, उन्हें भी अपने अपने जिलों में इस अभियान पर नजर रखने को कहा गया है.सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया ने खाद यूरिया आवंटन को लेकर भी चर्चा की. बता दें कि प्रदेश में धान लगाने का काम चल रहा है.

ऐसे में प्रदेश में डीएपी की मांग भी बढ़ गई है. बता दें कि प्रदेश को यूरिया के 12.13 लाख मीट्रिक टन आवंटन की मांग की गई थी, जिसमें से केंद्र सरकार द्वारा 8 लाख मीट्रिक टन यूरिया दिया गया है.

वहीं डीएपी की 8.05 लाख मीट्रिक टन की मांग थी, जिसमें से 5 लाख टन मुहैया कराया गया है. सीएम ने केंद्रीय रसायन मंत्री से मांग की कि शेष 4.13 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 3.05 लाख मीट्रिक टन डीएपी द्वारा शीघ्र जारी किया जाए.

Exit mobile version