चुनाव प्रचार में प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर MP हाईकोर्ट हुआ सख्त

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने चुनाव आयोग और मध्य प्रदेश शासन को चुनाव में प्लास्टिक के फ्लैक्स व बैनरों का विकल्प तलाशने के आदेश दिए हैं. साथ ही हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई में मामले में अपनी रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है, जिसकी सुनवाई अब 3 मई को होगी.

मध्य प्रदेश के एक लॉ स्टूडेंट्स नमन चौबे ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें कहा गया कि चुनाव के दौरान प्लास्टिक के फ्लैक्स व बैनरों का चलन बढ़ जाता है. इसके निर्माण और प्रयोग की वजह से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है.

इसको लेकर न तो चुनाव आयोग गंभीर है और न ही राजनीतिक पार्टियां इस ओर ध्यान दे रही हैं. इसलिए इस पर सख्ती  जरूरी है. मामले में सुवाई के दौरान न्यायमूर्ति शील नागु एवं न्यायमूर्ति आनंद पाठक की पीठ ने कहा कि राजनीतिक दलों को दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं कि प्लास्टिक की प्रचार सामग्री का कम से कम उपयोग करें.

साथ ही कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग एक बड़े लोकतंत्र में चुनाव कराता है. ऐसे में उसकी जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री पर रोक लगाए और उसके विकल्प पर भी विचार करें. ताकी राजनीतिक पार्टियां उसका प्रयोग कर सकें.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *