मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है. राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रदेश में 19 दिन बार मानसून आज से फिर सक्रिय होगा. जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी की चमक आ गई है.बारिश नहीं होने से किसान बेहद चिंतित थे. बारिश से किसानों की मक्का, धान, उड़द और मूंग की फसल को काफी फायदा होगा.वहीं आम लोगों को भी उमस से राहत मिली है.
मौसम विभाग की मानें तो 19 जिलों के 65 से ज्यादा शहरों और कस्बों में बारिश ने संकेत दिए हैं कि अगले तीन से चार दिन इंदौर, भोपाल सहित पूरे प्रदेश में तेज बारिश के आसार हैं.बता दें कि मौसम विभाग ने हाल ही में राजधानी समेत पूरे प्रदेश में आज से मानसून एक्टिव होने का अलर्ट भी जारी किया था.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 10 जुलाई के बाद उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. जिसके प्रभाव से 11 और 12 जुलाई को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पंजाब में भी भारी बारिश हो सकती है.
वहीं 12 जुलाई तक उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में और 10-12 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पूर्वी मध्य प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.