मौसम विभाग ने तीन दिन बाद राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर थम चुका है. जून अंत और जुलाई की शुरुआत में जहां बरसात नहीं देखने को मिली, वहीं सावन माह की शुरुआत होते ही करीब 25 जुलाई से जमकर पानी बरसा. मौसम विभाग द्वारा बताया गया, इस वक्त राज्य में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन तीन दिन बाद भोपाल समेत 4 अन्य जिलों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि पिछले 24 घंटों में शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, चंबल और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें देखने को मिलीं. अन्य इलाकों में बारिश नहीं हुई. बताया गया है कि अगले 24 घंटों में राजधानी भोपाल में हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण आज सोमवार से मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की-हल्की बारिश देखने को मिलेगी. हालांकि शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद और इंदौर संभागों में तीन दिन बाद ही भारी बारिश होगी. उससे पहले ज्यादातर मौसम शुष्क ही रहेगा.

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में इस वक्त कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है. इसी कारण पूरे राज्य में बारिश नहीं हो रही. बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी हिस्से पर चक्रवात बना हुआ है, मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर भी बंगाल की खाड़ी में ही है.

इसी कारण फिलहालल भोपाल में हल्की बारिश देखने को मिलेगी, वहीं तीन दिन बाद अन्य जिलों में भारी बारिश होगी.पिछले 24 घंटों से पचमढ़ी और जबलपुर में करीब साढ़े चार मिलीमीटर से ज्यादा पानी बरसा.

राजधानी के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश देखने को मिली, लेकिन मौसम में फिर भी हल्की गर्मी महसूस की गई. तापमान करीब 31.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *