मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. दरअसल सोमवार शाम में कई आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. आईएएस अफसर शैलेंद्र सिंह को कृषि उत्पाद आयुक्त बनाया गया है. बता दें कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद से शैलेंद्र सिंह पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत थे.
अब सरकार ने उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी दी है.गौरतलब है कि कृषि उत्पादन आयुक्त का पद केके सिंह के रिटायर होने के बाद से ही खाली था. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में अपर सचिव गोपाल डांड को लोक निर्माण विभाग में पदस्थ किया गया है.
इसी तरह आईएएस अफसर वेद प्रकाश की पदस्थापना बतौर उप सचिव श्रम विभाग में की गई है. आईएएस सतेंद्र सिंह को नगरीय प्रशासन व विकास विभाग में अपर आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गई है. राज्य प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों की बात करें तो अंशुल गुप्ता को उज्जैन नगर निगम कमिश्नर बनाया गया है.
वहीं क्षितिज सिंघल को सागर जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है. राज्य प्रशासनिक सेवा के उन अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिली हैं, जिन्हें हाल ही में मैदानी पोस्टिंग से हटाकर मंत्रालय में पदस्थ किया है.
उमरिया जिला पंचायत सीईओ अंशुल गुप्ता को उज्जैन नगर निगम आयुक्त बनाया गया है. रतलाम में जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षी सिंह को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में उप सचिव पद पर तैनात किया गया है.