धार में लोकायुक्त की टीम ने धार नगर पालिका के असिस्टेंट इंजीनियर के शासकीय आवास पर छापेमारी की. जिसमें लोकायुक्त की टीम को आय से अधिक संपत्ति के सबूत मिले हैं. बता दें कि छापे में असिस्टेंट इंजीनियर के ठिकानों से 15 रजिस्ट्री के कागजात मिले हैं.
धार नगरपालिका के असिस्टेंट इंजीनियर देवेंद्र कुमार जैन के सरकारी आवास पर इंदौर लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा. इस छापेमारी में लोकायुक्त टीम में 3 डीएसपी और दर्जनभर कर्मचारी मौजूद रहे. छापेमारी के दौरान असिस्टेंट इंजीनियर के ठिकानों से 15 रजिस्ट्री के दस्तावेज बरामद हुए हैं.
जिन संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं, वो इंदौर और धार में मौजूद हैं. असिस्टेंट इंजीनियर के इंदौर निवास पर भी छापा मारा गया है, जहां दस्तावेजों की जांच चल रही है. डीएसपी शिव सिंह यादव ने बताया कि छापेमारी में बैंक की 15 पासबुक भी मिली हैं. जिनका भी बैंक से बात कर मिलान किया जा रहा है.
वहीं गोल्ड और म्यूचुअल फंड से संबंधित जानकारी टीम खंगाल रही है. उन्होंने बताया कि अधिकारी के ठिकानों पर तनख्वाह से 112% अधिक संपत्ति बरामद की गई है. भ्रष्टाचार करके आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई, जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया है.