PFI और SDPI संगठनों पर रखी जाए नजर : शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्थ की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पीएफआई और एसडीपीआई जैसे संगठनों पर नियमित रूप से नजर रखी जाए. इनके नापाक मंसूबों को पूरी तरह से कुचला जाए.

सीएम ने कहा कि देश विरोधी वातावरण पर राज्य शासन जीरो टोलरेंस का रुख अपनाएगा. बता दें कि बीते दिनों इंदौर में एक चूड़ी वाले युवक की पिटाई के बाद बड़ी संख्या में वर्ग विशेष के लोगों ने सेंट्रल कोतवाली का घेराव कर दिया था.

इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा कोतवाली के गेट बंद कर दिए गए थे और मौके पर भारी पुलिस बल को बुलाया गया था. जिसके बाद हालात नियंत्रण में आ सके थे. खबर आई थी कि थाने का घेराव करने के पीछे पीएफआई और एसडीपीआई संगठन से जुड़े लोग थे.

यही वजह है कि सीएम ने इन संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.मुख्यमंत्री ने इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर उज्जैन संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान ये बातें कहीं.

बीते दिनों उज्जैन में मोहर्रम के दौरान भी पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी होने का मामला सामने आया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 लोगों को आरोपी बनाया और 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

इस मामले पर भी सीएम ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं और कहा कि देश विरोधी नारेबाजी किसी भी स्थिति में माफ नहीं की जाएगी. सीएम शिवराज ने महिला सुरक्षा को लेकर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने बीते दिनों इंदौर और उज्जैन में महिलाओं के विरुद्ध हुए आपराधिक मामलों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है. इस दिशा में हमें पूरे प्रयास करने होंगे. सीएम ने अपराधों पर लगाम कसने के लिए कम्यूनिटी पुलिसिंग को भी मजबूत करने की बात कही.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *