कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत आए मध्य प्रदेश के दौरे पर

कर्नाटक के राज्य पाल थावरचंद गहलोत मध्य प्रदेश के दौरे पर आए. वह बुधवार देर शाम को रतलाम पहुंचे, यहां बीजेपी नेताओं ने उनका सम्मान किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने जितना किया, पार्टी ने उन्हें दोगुना ही दिया.

IAS अधिकारियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा अच्छा खाने से समता आती है, समरसता नहीं. इन्हें भेदभाव मिटाने और ऊंच-नीच को भुलाने की आवश्यकता है.शहर विधायक चेतन कश्यप ने अभिनंदन समारोह आयोजित किया, जिसमें सांसद गुमान सिंह व पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी भी शामिल हुए.

कार्यक्रम में राज्यपाल को सम्मान के वक्त अभिनंदन पत्र भी सौंपा गया. उन्होंने इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें अब तक जो भी जिम्मेदारी सौंपी उन्होंने उसे स्वीकार किया. पार्टी ने उन्हें कर्नाटक का राज्यपाल भी बनाया.

राज्यपाल गहलोत ने सभा में कहा कि IPS व IAS अधिकारियों की तनख्वाह एक जैसी हो जाती है, सभी अच्छा खाने लग जाते हैं, उनमें समता आ जाती है, लेकिन समरसता नहीं आती. इन सब के लिए भेदभाव को समाप्त करने की आवश्यकता होती है, ऊंच नीच का भेदभाव मिटाने की जरूरत है. PM मोदी ने उन्हें बुलाया और कहा कि आपको कार्यमुक्त कर रहे हैं और आपको गवर्नर बनाया जाएगा.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *