इंदौर में पकड़ा गया अंतरराज्यीय चोर गिरोह

इंदौर क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा है. गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को लाखों रुपए के जेवरात मिले हैं. बताया जा रहा है कि यह गिरोह देश अलग-अलग राज्यों में वारदातों को अंजाम दे चुका है.

दरअसल, यह गिरोह जेवरात और गाड़ियों की चोरी करता था. पकड़े गए आरोपियों के पास से 30 लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए है. पुलिस ने बताया कि पकड़े आरोपी इंदौर शहर में चोरी की 12 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.

इसके अलावा यह गिरोह मध्य प्रदेश के अन्य कई शहरों के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.इंदौर एसपी अरविंद तिवारी ने बताया कि पकड़े दोनों युवकों के नाम देवेंद्र उर्फ देवी गुर्जर और भूरा उर्फ पवन आर्य है.

दोनों शहर के सूने मकानों को निशाना बनाते थे. युवक कई दिनों तक घरों की रेकी करते थे. उसके बाद मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों का राजस्थान और महाराष्ट्र में भी आपराधिक रिकॉर्ड है. बताया जा रहा है कि पुलिस को लंबे समय से दोनों की तलाश थी.

पुलिस ने जाल बिछाकर पहले पवन उर्फ भूरा नंबर खोजा और लोकेशन के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने बताया कि दोनों ने मिलकर इंदौर के लसूड़िया, विजय नगर, कनाड़िया और परदेशीपुरा थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

जहां घरों से सोने के जेवरात और कई गाड़ियों पर दोनों ने हाथ साफ कर दिया. कई बार गाड़ियां चोरी होने के बाद जैसे ही उनकी फोटो वायरल होती थी. तो आरोपी उन गाड़ियों को लावारिस छोड़कर भाग जाते थे. जबकि जेवरातों को बेच देते थे.

इस तरह से दोनों लंबे समय से इंदौर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.फिलहाल पुलिस दोनों से गिरोह के अन्य सदस्यों और शहर में हुई अन्य वारदातों के मामलों में पूछताछ कर रही है. क्योंकि बताया जा रहा है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. ऐसे में पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा भी हो सकता है.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *