रतलाम रेलवे स्टेशन पर एटीएस पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की घटना आई सामने

रतलाम रेलवे स्टेशन पर एटीएस पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. सिसिटीवी वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. वीडियों में स्टेशन पर एटीएस जवान और पार्किंग ठेकेदार के बीच पहले बहस होती है फिर हाथापाई तक बात पहुंच जाती है, लेकिन हाथापाई के दौरान एटीएस जवान का एक साथी पिस्टल निकालकर उसे लोड करते हुए पार्किंग ठेकेदार पर तान भी देता है.

जीआरपी पुलिस ने बताया कि रेलवे पार्किंग स्टैंड के ठेकेदार का एटीएस जवान से विवाद हो गया था जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए. दोनों के बीच समझौता हो गया और बिना शिकायत के दोनों वापस चले गए. हालांकि हाथापाई और एटीएस जवान के पिस्टल तानने के बारे में जीआरपी कुछ नहीं बता सकी.

अब 1 दिन बाद विवाद का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदार रवि मीणा और एटीएस जवान के बीच विवाद हो होता दिख रहा है. पार्किग ठेकेदार व उसके साथी ने एटीएस जवान के साथ जमकर हाथापाई की और जब इस दौरान एटीएस जवान का साथी पिस्टल निकालकर पार्किंग ठेकेदार पर तान देता है, हालांकि वह फायर नहीं करता है.

रेलवे पार्किग रवि मीणा की गुंडागर्दी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी रतलाम सिटी पुलिस के साथ पार्किंग ठेकेदार रवि मीणा मारपीट कर चुका है. उसके के खिलाफ मामला दर्ज है और अब तो यह गुंडागर्दी हद से बाहर हो गई है.

इस बार ठेकेदार रवि मीणा ने एटीएस जवानपर ही हमला कर दिया, और हालात यह तक पहुंच गए कि पिस्टल तक तान दी गयी. इस मामले में जीआरपी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. पार्किंग ठेकेदार की गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई के बजाय , समझौते की रियायत कहीं न कहीं, जीआरपी को कटघरे में खड़ा करती है.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *