हिंदू महासभा ने भारत सरकार से वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की

हिंदू महासभा ने भारत सरकार से मांग की है कि वीर सावरकर को भारत रत्न देना चाहिए. गौरतलब है कि आज वीर सावरकर की 138वी जयंती है. इस मौके पर हिंदू महासभा ने अपने प्रमुख कार्यालय में पूजा अर्चना कर और उनका अभिषेक किया.

इस दौरान हिंदू महासभा के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए.हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि क्रांतिकारी वीर सावरकर को जितना सम्मान मिलना चाहिए, इतना सम्मान अभी तक नहीं मिल पाया है इसलिए हिंदू महासभा मांग करती है कि जल्द से जल्द भारत सरकार वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित करें.

बता दें ग्वालियर में ये वही हिंदू महासभा है, जो बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को पूजते हैं. इसके साथ ही उनका मंदिर बना कर उनकी पूजा अर्चना करते हैं. यह हिंदू महासभा हर बार गोडसे को लेकर सुर्खियों में रहती है, अभी हाल में ही नाथूराम गोडसे की जयंती पर हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा पूजा अर्चना की और उनका अभिषेक किया गया उसके बाद प्रदेश में गोडसे को लेकर राजनीति गरमा गई थी.

शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अपने ट्वीट में सावरकर को भारत रत्न बताया है. उन्होंने लिखा  भारत रत्न! वीर विनायक दामोदर सावरकर को नमस्कार! वन्दे मातरम.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *