मध्य प्रदेश में रामनवमी के मौके पर दंगा करने वालों के घरों पर सरकार कर रही है कार्यवाही

मध्य प्रदेश में रामनवमीं के मौके पर हुए उपद्रव में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई का सरकार ने मन बनाया है और यह नजर भी आ रहा है। इन हिंसक घटनाओं में शामिल उपद्रवियों के ठिकानों को बुलडोजर के जरिए ढहाया जा रहा है। ज्ञात हो कि खरगोन और बड़वानी के सेंधवा में रामनवमीं के जुलूस के दौरान हिंसक घटनाएं हुई।

इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।बात खरगोन की करें तो यहां हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा हुआ है। अब तक 80 से ज्यादा दंगाइयों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं कुल 45 मकान -दुकान पर कार्रवाई हुई है। 16 मकान व 29 दुकानें तोड़ी गई है ।

मोहन टॉकीज इलाके में चार मकान व तीन दुकान, खसखस बाड़ी क्षेत्र में 12 मकान व 10 दुकान, गणेश मंदिर के पास एक दुकान सहित कुल 16 अवैध अतिक्रमण भी हटाए गए । इसके अलावा यहां के औरंगपुरा में तीन दुकानें और तालाब चौक में 12 दुकानें तोड़ी गई है।

इसी तरह बड़वानी के सेंधवा में रामनवमी जुलूस पर पथराव में शामिल लोगों पर पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई की है। यहां कुल 11 प्रकरण दर्ज किए गए हैं सात दंगाइयों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही दंगाइयों को सबक सिखाने के लिए सात अवैध निर्माण गिराए गए हैं।

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *