MP में नकली शराब पीने से हुई चार लोगों की मौत

खंडवा में पिछले एक हफ्ते में 4 लोगों की मौत ने पुलिस और आबकारी विभाग के कान खड़े कर दिए. इन चारों मौतों में समानता यह थी कि इन लोगों ने अपने दोस्तों के साथ में शराब पी थी और उसी के बाद इनकी मौत हुई हैं.

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तो ज्यादा खुलासा नहीं हुआ लेकिन परिजनों की शिकायत पर शंका के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इनकी विसरा रिपोर्ट जांच के लिए भेजी है.बता दें कि खंडवा में पिछले हफ्ते 24 तारीख को रामनगर क्षेत्र में दो युवकों की मौत अचानक हो गई थी.

इन दोनों ने साथ में शराब पी थी, जिसमें से एक शिक्षक था. इसी के 4 दिन बाद आनंद नगर क्षेत्र में भी एक के बाद एक दो युवकों की मौत हुई. पहली मौत के बाद अचानक दूसरी मौत होने पर परिजनों को शंका हुई.

जांच करने पर पता चला कि दोनों इन दोनों ही युवकों ने भी अपने अन्य दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी. वहीं शहर में अवैध शराब बेचने की सूचना पर गुरुवार सुबह आबकारी व मोघट थाने की टीम सिंधी कॉलोनी पहुंची थी.

सुबह आबकारी टीम को एक सब्जी व्यापारी सब्जी की आड़ में शराब बेचता मिला. टीम ने इसे पकड़कर शासकीय वाहन में बैठाया और दुकान से 40 क्वार्टर जब्त किए. कार्रवाई होती देख उसकी पत्नी आबकारी टीम से झूमाझटकी करने लगी.

खंडवा में ही नहीं खरगोन जिले में भी इसी तरह शराब पीने के बाद युवकों की मौत होने से खंडवा का आबकारी विभाग भी सक्रिय हुआ है. आबकारी पुलिस ने खंडवा और खरगोन जिला को जोड़ने वाली सीमा पर अवैध शराब बेचने वाले ठिकानों और ढाबों पर तलाशी अभियान भी चलाया.

आबकारी पुलिस ने कुछ शराब भी जब्त की, हालांकि आबकारी विभाग भी अभी तक यह पुष्टि नहीं कर पाया है कि युवकों की मौत शराब पीने की वजह से हुई है या कुछ जहरीली वस्तु खाने से.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *