होशंगाबाद में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के दोनों हाथ काट दिए. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.बताया जा रहा है कि पीड़ित का नाम सोमेश चौधरी है और वह अपने गांव की ओर आ रहा था.
तभी आरोपियों ने युवक को घेरा और मारपीट करना शुरू कर दिया. फिर धारदार हथियार से उसके हाथ काट दिए और मौके से फरार हो गए. जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की सूचना मिली वह मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गांव वालों का कहना है कि आरोपियों और सोमेश के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. जिसे लेकर पहले भी कई बार मारपीट हुई है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई हैं. आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.