इंदौर में ट्रेन में फांसी के फंदे से झूलता मिला दिव्यांग का शव

उज्जैन में एक दिव्यांग व्यक्ति ने चलती ट्रेन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया.व्यक्ति के पास से कोई आईडी प्रूफ, टिकट, पास अभी नहीं मिला है. जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

09309 शांति एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 3:40 पर उज्जैन स्टेशन पहुंची. जहां इस पूरी घटना का पता चला. दिव्यांग का शव F/SLR नंबर 117145 व कोच DL 2 में साफे से फांसी के फंदे पर झूलता मिला है.जानकारी के मुताबिक फ्रंट साइड सील चेकर कांस्टेबल सोनवीर सिंह गस्त पर थे, इस दौरान उन्होंने देखा किसी का शव फांसी के फंदे से लटका है.

उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना ASI कैलाश लाल को दी. जिसके बाद GRP पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. आनन फानन में मृतक व्यक्ति को डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.फिलहाल ASI मयंक सोलंकी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.  इस घटना के कारण ट्रैन शांति एक्सप्रेस 35 मिनट की देरी से अपने गंतव्य स्थान के लिए 4:30 बजे उज्जैन स्टेशन से रवाना हुई.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *