बैतूल जिले में ऑनलाइन हैकिंग की वारदात सामने आई. IT कंपनी के डायरेक्टर के खाते से 4 घंटे के अंदर ही करीब 400 ट्रांजैक्शन किए गए. आरोपी ने पीड़ित के खाते से 428 यूरो यानी करीब 37 हजार रुपए की चपत लगाई.
बताया गया है कि पीड़ित बैंगलोर की IT कम्पनी का डायरेक्टर है, जो अपने रिश्तेदार के यहां बैतूल आया था, लेकिन इस फ्रॉड का शिकार हो गया.बताया गया है कि बैंगलोर के रहने वाले अमित भार्गव ने बैतूल पुलिस से साइबर फ्रॉड की शिकायत की, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
अमित बैंगलोर के जयनगर स्थित L&T माइंट्री की IT कम्पनी में डायरेक्टर है. बैतूल में वह अपने मामा के घर आए हुए थे, गुरुवार सुबह 5 बजे उनकी नींद खुली, क्योंकि उनके मोबाइल पर एक के बाद एक लगातार मैसेज आ रहे थे.
तंग आकर उन्होंने मोबाइल चेक किया तो पता चला किसी ने उनके फॉरेक्स एकाउंट से पिज्जा खाने के लिए 0.87 यूरो का भुगतान किया है. एक ट्रांजैक्शन हुआ ही था कि एक के बाद एक लगातार उनके मोबाइल पर मैसेज आने लगे.
देखते ही देखते ही सुबह 9 बजे तक उनके अकाउंट से करीब 400 ट्रांजैक्शन हो गए. उनके खाते में जमा 428 यूरो यानी करीब 37 हजार रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड उनके साथ हो गया. अमित ने बैंक में संपर्क कर अपना खाता ब्लॉक करवाने का आग्रह किया, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और आरोपी लगातार ट्रांजैक्शन करता रहा.
अमित ने बताया कि कंपनी के काम से अक्सर वे विदेश यात्रा करते रहते हैं, यहां विदेशी मुद्रा इस्तेमाल के लिए कंपनी ने उन्हें फॉरेक्स कार्ड उपलब्ध करवाया है. बैंक द्वारा जारी किए गए इस कार्ड के बाद बैंक ने ही जांच की तो सामने आया, किसी अज्ञात हैकर ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए फ्रॉड किया और पैसे निकाल लिए.
बैतूल गंज पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच में लगी हुई है.अमित ने बताया कि पिछले साल फरवरी में उन्होंने कार्ड का इस्तेमाल किया था, वह नीदरलैंड के एम्सटर्डम शहर में थे. वहां से इंडिया लौटते ही देश में लॉकडाउन लग गया, ऐसे में उन्होंने बची हुई करेंसी और कार्ड को बैग में संभालकर लॉकर में रखवा दिया.
इतनी सुरक्षा में होने के बावजूद उनके कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हो गया.पुलिस द्वारा बताया गया कि बैंक और साइबर सेल द्वारा की गई पड़ताल में ट्रांजेक्शन की सिटी, स्टेट और देश के नाम की जगह शून्य लिखा हुआ आ रहा है. आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने से साइबर पुलिस भी हैरान है.