मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हुई कोरोना की वापसी, पिछले दो दिनों में मिले कोरोना के 7 मरीज

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पिछले दो दिनों में कोरोना के 7 मरीज मिले हैं, जिनमें एक 9 वर्ष का बालक भी है. मौजूदा समय में जिस तरह से कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी हो रही और लापरवाही बरती जा रही है, वह भारी पड़ सकती है.

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिले में आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट में एक महिला व रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच में एक महिला और एक पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए थे. तीन मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है.

बुधवार को जिले में 4 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना के जो 4 नए मामले सामने आए हैं, उनमें अजयगढ़ विकासखंड मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाला एक 9 वर्ष का बालक शामिल है. बुधवार 11 अगस्त को जिले में कोरोना संक्रमण के जो 4 नए मामले सामने आए हैं, उससे जिले में 2 दिन के अंदर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है.

4 नए मरीजों में अजयगढ़ निवासी 9 वर्षीय बालक के अलावा पन्ना के राजा बाबू कॉलोनी निवासी दो व्यक्ति एवं एनएमडीसी निवासी एक व्यक्ति शामिल है.अजयगढ़ में संक्रमित पाए गए 9 वर्षीय बालक को स्वास्थ्य उपचार निगरानी के लिए सीएचसी के अलग वार्ड में रखा गया है.

सुरक्षा की दृष्टि से बच्चे को अस्पताल में रखा गया है. उसकी मां को भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए वहां रहने की अनुमति दी गई है. पन्ना शहर में पाए गए दो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों और एनएमडीसी में पाए गए एक कोरोना संक्रमित मरीजों को जिला चिकित्सालय स्थित कोविड-19 वार्ड में रखा गया है.

सीएमएचओ पन्ना  आरएस पांडये ने बताया कि तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य है. जिले में दो दिन के दौरान 7 कोरोना के मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे सहित प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *