मध्य प्रदेश में खराब सड़कों को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी और ग्रामीण

मध्य प्रदेश में बाढ़ से हाइवे की छतिग्रस्त सड़कों और पुल-पुलियाओं को 43 दिनों बाद भी नहीं सुधारा गया है. इतने दिन गुजरने के बाद भी श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर बने कुनो नदी के पुल और एप्रोच रोड की मरम्मत के कार्य में जिम्मेदार अधिकारी लेट-तलीफी कर रहे हैं.

कुनो नदी के पुल और 500 मीटर की एप्रोच रोड के खराब होने के चलते श्योपुर-शिवपुरी-ग्वालियर के साथ भोपाल आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसी को लेकर श्योपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस ने सेसईपुरा गांव से कुनो नदी के पुल तक पैदल मार्च निकाला गया. कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अतुल चौहान के साथ पार्टी के कार्यकर्त्ताओं और कुनो नदी ये आस-पास बसने वाले ग्रामीणों ने श्योपुर शिवपुरी ग्वालियर हाइवे की खराब सड़कों को दुरुस्त नहीं करवाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को कुम्भकर्णीय नींद से जगाने के लिए प्रदर्शन किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बदहाल सड़को को लेकर पुल पर खटिया डालकर धरने पर बैठ गए. जिला प्रशासन से हाइवे की सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग करते हुए नारेबाजी की.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहन ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की लापरवाही से ठेकदार घटिया सामग्री से सड़कों का निर्माण करते रहे. मरम्मत कार्य को आधा-अधूरा छोड़कर मनमर्जी से काम करने में लगे रहे.

सड़कों पर पड़ी मिट्टी में कई गाड़ियां फंस रही हैं और घंटों-घंटों जाम लगने से गुजरात राजस्थान जाने वाले लोगों को कई किलोमीटर का फेर खाते हुए श्योपुर जाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं श्योपुर-शिवपुरी-ग्वालियर और भोपाल आने-जाने वाले लोगों को भी भारी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है.

यात्री बस पूरी तरह से बंद हो गयीं है और जिम्मेदार अधिकारी सोए हुए हैं. कांग्रेस ने जिला प्रशासन को 3 दिनों के भीतर श्योपुर-शिवपुरी हाइवे के कुनो नदी पुल की खराब एपरोच सड़क को ठीक कराने का और हाइवे को जल्द दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कराहल एसडीएम को राजपाल के नाम ज्ञापन भी दिया है.

कांग्रेसियों के कुनो नदी पर किये जा रहे धरना प्रदर्शन के बीच कराहल एसडीएम बिजेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने कुनो नदी की खराब एपरोच रोड की मरम्मत का आश्वाशन दिया. इसके बाद कांग्रेस ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.

Check Also

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर सड़क पर धरने पर बैठे कमलनाथ

मध्य प्रदेश में कारम बांध रिसाव मामले को लेकर कांग्रेस विधायक पांची लाल मेड़ा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *