मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सिंगरौली को विकास की कई सौगात देंगे. सीएम शिवराज आज सिंगरौली में जल जीवन मिशन के तहत 1566 करोड़ 49 लाख रुपए से अधिक की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सीएम कई अन्य विकास योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.
सीएम शिवराज आज सिंगरौली के शासकीय स्कूल मैदान चितरंगी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान लोक निर्माण विभाग के 39 करोड़ रुपए की लागत से बने विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
जल जीवन मिशन के तहत सिंगरौली, चितरंगी, देवसर और सीधी जिले के धोहनी और सिंहावल विधानसभा क्षेत्रों में 3 लाख से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन दिया जाएगा. इसी क्रम में रीवा संभाग में भी 200 गांवों में 197 करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से लोगों को नल कनेक्शन देने की योजना का शिलान्यास किया जाएगा.
इस योजना का लाभ 94 हजार से ज्यादा परिवारों को मिलेगा.जल प्रदाय योजना के तहत ही 1428 स्कूलों और 960 आंगनबाड़ी केंद्रों में भी नल कनेक्शन के जरिए जल पहुंचाने के लिए सरकार 33 करोड़ 98 लाख रुपए खर्च करेगी.
सीएम शिवराज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी 20 करोड़ की लागत से बनने वाली 4 सड़कों के निर्माण कार्यों और लोक निर्माण विभाग के पीआईयू भवन का शिलान्यास करेंगे.मुख्यमंत्री चितरंगी में 17 करोड़ की लागत से बने 4 भवनों का लोकार्पण भी करेंगे.
जिन भवनों का लोकार्पण किया जाएगा उनमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भवन बैढ़न, शासकीय महाविद्यालय भवन सरई, जगन्नाथ सिंह स्मृति कॉलेज भवन चितरंगी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन वर्दी शामिल है.
इस दौरान कार्यक्रम में सीएम शिवराज से साथ खनिज एवं श्रम मंत्री और सिंगरौली जिले के प्रभारी बृजेन्द्र प्रताप सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव, सांसद रीति पाठक और विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.